Ambedkar Nagar News: सड़क हादसे में युवक की मौत
अंबेडकरनगर। रिश्तेदारी से बाइक से लौट रहे युवक को कोतवाली क्षेत्र अकबरपुर के सिझौली के निकट शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था।कोतवाली क्षेत्र अकबरपुर के फूलपुर निवासी पिंटू (18) शनिवार को मालीपुर स्थित रिश्तेदार के घर गया था। वहां भंडारे का आयोजन था। देर शाम वह बाइक से घर लौट रहा था। सिझौली के निकट उधर से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया।बेहोशी की दशा में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।इस बीच रविवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया। परिजनों को ढांढ़स बंधाने के लिए अकबरपुर सपा विधायक रामअचल राजभर, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गुप्ता के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग पहुंचे। परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा गया कि दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:36 IST
Ambedkar Nagar News: सड़क हादसे में युवक की मौत #DeathInAccident #SubahSamachar