Almora News: सल्ट में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट ब्लॉक के खुमाड़ गांव में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह खेतों में काम कर रही महिलाओं ने पेड़ पर किसी युवक के फंदे पर लटका शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रहरी को दी। उसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान सल्ट के खुमाड गांव निवासी दयाशंकर (27) पुत्र गोविंद राम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते युवक तनाव में था। उसकी पत्नी कुछ माह से मायके में रह रही है। बृहस्पतिवार को मृतक घर से दिल्ली जाने के लिए निकला लेकिन दूसरे दिन उसका शव पेड़ पर लटका मिला। एसआई जगत सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये रानीखेत भेज दिया गया है। बताया कि परिवार की तरफ से मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:45 IST
Almora News: सल्ट में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव #Crime #SubahSamachar