Una News: लालसिंगी में प्रवासी दंपती से मारपीट, केस दर्ज
शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। पुलिस थाना ऊना के लालसिंगी गांव में एक बाइक सवार दंपती पर हमला और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगल सिंह (32) निवासी गांव तिगारी डाकघर काशी राम पार्क तहसील मझोली जिला मुरादाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे अपनी बाइक पर अपनी पत्नी गीता देवी के साथ दिहाड़ी लगाने के लिए रामपुर स्थित झुग्गी झोपड़ी से होकर जा रहे थे। जब दोनों झुग्गी-झोपड़ी के आगे पुल से पहले मोबाइल की दुकान लालसिंगी सड़क मार्ग पर पहुंचे। वहां सड़क के किनारे तीन लड़के रोहित उर्फ साधु निवासी गांव रोहतपुर ब्राह्मण मोहल्ला तहसील संबल जिला मुरादाबाद उप्र और उसका भाई विक्की और रवि निवासी खड़े थे। इतने में रोहित साधु ने उसके हाथ में डंडा मार दिया। इस पर वह संतुलन खो बैठा और दोनों सड़क पर गिर गए। इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। शिकायतकर्ता ने बताया कि लड़ाई झगड़े में उसके बाएं हाथ में और शरीर में अन्य हिस्सों में चोटें लगी हैं। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच तल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 19:30 IST
Una News: लालसिंगी में प्रवासी दंपती से मारपीट, केस दर्ज #YouthGaveMessageOfRoadSafetyInBangana #SubahSamachar