IIT Madras: आईआईटी मद्रास में इंटर्न के यौन उत्पीड़न का मामला, आरोपी गिरफ्तार; महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट
IIT Madras: आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में एक 20 वर्षीय महिला प्रशिक्षु के साथ 25 जून की रात को कथित यौन उत्पीड़न हुआ।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किया गया 22 वर्षीय युवक संस्थान के फूड कोर्ट में कार्यरत था। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। एनसीडब्ल्यू ने की त्वरित जांच की मांग अपराध का स्वत: संज्ञान लेते हुए, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने तमिलनाडु के डीजीपी को पत्र लिखकर बीएनएस, 2023 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत निष्पक्ष और समयबद्ध जांच का आह्वान किया। आयोग ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "एनसीडब्ल्यू ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि पीड़िता को तत्काल चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक सहायता मिले।" यह घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई जब महिला इंटर्न कैंपस में अकेली घूम रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 13:32 IST
IIT Madras: आईआईटी मद्रास में इंटर्न के यौन उत्पीड़न का मामला, आरोपी गिरफ्तार; महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट #Education #National #SubahSamachar