Jind News: दो अवैध पिस्तौल और छह कारतूस के साथ युवक काबू
जींद। सीआईए स्टाफ ने रामराय से पोंकरी रोड पर एक युवक को दो अवैध पिस्तौल और छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामराय निवासी हिमांशु रोहिल्ला उर्फ नन्हा के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सीआईए की टीम सोमवार रात को एएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में बस अड्डा रामराय पर मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली कि रामराय गांव निवासी हिमांशु रोहिल्ला अवैध पिस्तौल लिए हुए है। फिलहाल वह रामराय से पोंकरी खेड़ी रोड पर खड़ा है। सीआईए टीम उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर छापेमारी पार्टी तैयार कर मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक पेड़ के नीचे खड़ा है। वह पुलिस की गाड़ी को देखकर पोंकरीखेड़ गांव की तरफ भागने लगा, तभी पुलिस ने पीछा कर युवक को काबू कर लिया। सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:42 IST
Jind News: दो अवैध पिस्तौल और छह कारतूस के साथ युवक काबू #Jind #YouthHeldWithTwoIllegalPistolsAndSixCartridges #SubahSamachar