Meerut News: कासमपुर माछरा में मारपीट में युवक घायल

माछरा। रंजिश में गांव कासमपुर माछरा में एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस चौकी माछरा के अंतर्गत कासमपुर माछरा निवासी मुनेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार शाम उसका बेटा सुंदरपाल अपने खेत पर काम कर घर लौट रहा था। रास्ते में रोबिन निवासी नंगली अब्दुल्ला, रिंकू उर्फ अजय और आदेश निवासी कासमपुर ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार व ईंटों से हमला कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए। घायल को मेरठ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कासमपुर माछरा में मारपीट में युवक घायल #YouthInjuredInAFightInKasampurMachhra #SubahSamachar