Hapur News: रंजिशन हमला कर युवक को किया घायल

सिंभावली। गांव बक्सर निवासी अबरार ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि 19 फरवरी को वह काम से वापस घर जा रहा था। रास्ते में नहर पुल के निकट गांव के ही रहने वाले सोनू, चंदा और सूरज ने उसे जबरन रोक लिया। आरोपियों ने रंजिशन उसके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हंगामा होने पर राहगीरों और आसपास के लोगों को आता देखकर तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: रंजिशन हमला कर युवक को किया घायल #YouthInjuredInRivalryAttack #SubahSamachar