Auraiya News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

अछल्दा। शनिवार शाम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर थाना क्षेत्र की इटैली चौकी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए युवक ने अस्पताल ले जाते समय इटावा में दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी ने आठ दिन पहले ही बच्ची को जन्म दिया था। जिसकी मौत पर ही मृतक घर आया हुआ था। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे नगला रामधन मोहम्मदाबाद निवासी कल्लू पुत्र स्व. अतबल सिंह बाइक से अपनी बहन के यहां नगला कला जा रहा था। इटैली चौकी क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रसवे पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची यूपीडा की एंबुलेंस उसे लेकर इलाज के लिए इटावा अस्पताल जा रही थी। इटावा पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक कल्लू पूना में प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी शादी 2022 अप्रैल में हुई थी। आठ दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जिसकी आठ दिन बाद मौत होने पर कर कल्लू घर आया हुआ था। शनिवार शाम वह अपनी बहन के यहां जा रहा था। कल्लू की मौत के बाद पत्नी नीतू व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में घायल युवक की मौत #Police #Expressway #Wound #Bundelkhand #Auraiya #SubahSamachar