Chandigarh News: युवा बनाते रहे रील, बुजुर्गों ने लगाई दौड़ फिट इंडिया का दिया संदेश

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से रविवार को नमो रन मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन चंडीगढ़ क्लब के सामने से शुरू होकर सुखना लेक पर संपन्न हुई। भारत माता के जयघोष के बीच सैंकड़ों प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लेकर फिट इंडिया, हिट इंडिया का संदेश दिया। इसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल रहे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर बबीता फोगाट और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने युवाओं के जोश और देशप्रेम की भावना की सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: युवा बनाते रहे रील, बुजुर्गों ने लगाई दौड़ फिट इंडिया का दिया संदेश #YouthKeptMakingReels #EldersRan;GaveTheMessageOfFitIndia #SubahSamachar