Agra News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिवारीजन घायल

सोरोंजी। दिल्ली के बदरपुर से लौट रहा सरोंजी कस्बा निवासी एक परिवार की कार अलीगढ़ के खैर कस्बे के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि कार में सवार परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से गंभीर हुए। बृहस्पतिवार की रात सरोंजी कस्बा निवासी राजन कार से परिवार के साथ दिल्ली से वापस लौट रहे थे। राजन स्वयं कार चला रहे थे। रात डेढ़ बजे के करीब उनकी कार एक खंभे से टकराकर दीवार में जा घुसी। इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही राजन (27) निवासी बाहर दहलान मोहल्ला, की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी ममता, पुत्री मानवी, भाई सोनू, भाभी मंजू गंभीर रुप से घायल हुई। बताया गया कि झपकी आने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। राजन के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम राजन का शव घर पहुंचने पर मोहल्ले में गम का माहौल था। सोरोंजी। हादसे में मृत राजन के दो बेटियां मानवी और रिद्धि हैं। उसकी ससुराल दिल्ली के बदरपुर इलाके में है। वह ससुराल में आयोजित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली गया था। हादसे के बाद दोनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिवारीजन घायल # #KasganjNews #YouthKilledInRoadAccident #FamilyInjured #SubahSamachar