Meerut News: मॉडल यूथ ग्राम सभा में युवाओं ने सीखी ग्राम पंचायत प्रणाली

संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बृहस्पतिवार को मॉडल यूथ ग्राम सभा-लोकतंत्र की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्थानीय शासन, ग्राम पंचायत प्रणाली और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने ग्राम सभा की वास्तविक कार्यप्रणाली का अनुभव किया और ग्राम प्रधान, सचिव, वार्ड सदस्य, नागरिक तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिकाएं निभाईं। गतिविधि के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, संवाद-कौशल, सार्वजनिक अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करने पर जोर दिया गया। प्राचार्य डॉ. महेश कुमार ने बताया कि लोकतंत्र केवल राजनीतिक व्यवस्था नहीं, बल्कि सहभागिता, जिम्मेदारी और सहयोग पर आधारित समाज निर्माण की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि से छात्रों ने ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और सामाजिक मुद्दों के समाधान में ग्राम सभा की भूमिका को समझा। संचालन प्रीतिल जैन ने किया। इसमें उप प्राचार्य रश्मि सिंह, डॉ. शिखा, पंकज दीक्षित, प्रतिभा कौशिक, नीतू सिंह, आशीष कुमार, डॉ. वीपी सिंह, मानव मात्र, मोहम्मद सलमान, मनीष वर्मा, मुकुल सिंह, नीरज खंडूरी और डॉ. आरसी पांडेय ने सहयोग दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मॉडल यूथ ग्राम सभा में युवाओं ने सीखी ग्राम पंचायत प्रणाली #YouthLearntAboutGramPanchayatSystemInModelYouthGramSabha #SubahSamachar