Meerut News: युवक लापता, स्कूटी गंगनहर के पास लावारिस मिली

संवाद न्यूज एजेंसीदौराला। दौराला निवासी समीर शुक्रवार को स्कूटी से सरधना रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वहां नहीं पहुंचे।परिजनों ने तलाश की तो स्कूटी गंगनहर के पास लावारिस हालत में मिली। परिजनों ने थाने पर तहरीर दी है। महराजुद्दीन ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसका बेटा समीर शुक्रवार को स्कूटी पर सवार होकर सरधना में रहने वाली अपनी मौसी के घर जा रहा था। उन्होंने रिश्तेदारी में फोन किया तो पता लगा कि समीर वहां नहीं पहुंचा, जिस पर परिजन उसे ढूंढने के लिए निकले। तलाश के दौरान उसकी स्कूटी सरधना गंगनहर के पास लावारिस खड़ी मिली। आस पास तलाश किया, लेकिन समीर का कोई सुराग नहीं लगा। दौराला थाने पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जल्द युवक को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: युवक लापता, स्कूटी गंगनहर के पास लावारिस मिली #YouthMissing #ScooterFoundAbandonedNearGangaCanal #SubahSamachar