UP: निर्ममता की हदें पार...अंगूठी के लिए काट डाली अंगुलियां; हल्दी की रस्म के दौरान दोस्त के साथ गया था अंबुज
गोरखपुर शहर के सूरजकुंड कॉलोनी के अंबुज मणि उर्फ रिशु (19) की निर्मम हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। सोमवार को भिटौली पुलिस ने शव को बरामद किया था। मंगलवार को युवक के पिता संतोष मणि त्रिपाठी जिला अस्पताल परिसर में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने अपनी पीड़ा बयां की। अस्पताल परिसर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस सतर्क रहीं। बताया जा रहा है कि अंबुज की दो अंगुलियों में सोने की अंगूठी थी। इसे निकालने के लिए आरोपियों ने अंगुलियों को ही काट डाला। संतोष मणि त्रिपाठी ने बताया कि रकम की लेने-देन को लेकर बेटे की हत्या कर दी गई। तीन दिन पहले शनिवार रात 11 बजे बेटे का एक दोस्त आया था। उसने अंबुज से कुछ देर बातचीत की और बेटे को साथ लेकर गया। इसके बाद अंबुज सुबह तक घर नहीं आया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 15:26 IST
UP: निर्ममता की हदें पार...अंगूठी के लिए काट डाली अंगुलियां; हल्दी की रस्म के दौरान दोस्त के साथ गया था अंबुज #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #GorakhpurMurder #SubahSamachar
