Jodhpur: रात को बर्थडे पार्टी में गया था युवक, सुबह पड़ोसी के घर के सामने मिला शव; गुस्साए लोगों ने जाम की रोड

जोधपुर शहर के निकटवर्ती मथानिया स्थित उम्मेद नगर में बुधवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला। आंख के पास में हल्की चोट दिखाई दी। परिजन ने हत्या किए जाने की आशंका में मथानिया थाने में पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रात में युवक पड़ोसी के घर पर बर्थडे पार्टी में गया था। रात भर से घर नहीं लौटा, आज सुबह शव मिला। इधर, आक्रोशित लोगों ने उम्मेद नगर-मथानिया में रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और बाद में रास्ता खुलवाया। शव को दोपहर में एमजीएच की मोर्चरी में लाकर रखा गया। जहां मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण का पता लग पाएगा। एसीपी मंडोर अनिल शर्मा ने बताया मथानिया स्थित उम्मेद नगर नट बस्ती का रहने वाला 22 वर्षीय कमलेश पुत्र प्रेमाराम नट का शव आज सुबह उसके घर के सामने रहने वाले पड़ोसी के यहां पर नजदीक में मिला। सुबह साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना मिली और उसकी हत्या किए जाने की जानकारी दी गई। इस पर एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह राठौड़, खुद एसीपी अनिल शर्मा, थानाधिकारी कैलाशी आदि वहां पहुंचे। बाद में एफएसएल टीम को भी वहां बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए। एसीपी अनिल शर्मा ने बताया कि मृतक कमलेश रात को अपने घर के सामने रहने वाले पड़ोसी के यहां पर बर्थडे पार्टी में गया था। वह रात भर नहीं लौटा, मगर आज सुबह उसी पड़ोसी के घर के सामने ही उसका शव पड़ा मिला था। यह भी पढ़ें-Rajasthan:SIR कार्य के तनाव ने छीन ली जिंदगी, हार्ट अटैक से BLO की मौत; परिजन बोले- अधिकारी बना रहे थे दबाव उन्होंने बताया कि शरीर पर जाहिरा कोई बड़ी चोट का निशान नहीं है। आंख के पास में हल्की खरोंच नजर आई है। उसकी मौत कैसे हुई, इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पाएगा। मृतक शादीशुदा था। इधर, घटना से आक्रोशित परिजन और रिश्तेदारों ने मिलकर मथानिया-उम्मेद नगर में सड़क पर पत्थर और कंटीली झाड़ियां डालकर रास्ता जाम कर दिया। बाद में मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाकर रास्ता खुलवाने के साथ मार्ग से पत्थर और कंटीली झाड़ियां हटाई गईं। परिजन की तरफ से पड़ोसी के खिलाफ ही अब हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी गई है। यह भी पढ़ें-Sikar:हाथ-पैर नोचकर अलग किए, जबड़े में नवजात भ्रूण को दबाए घूम रहा था कुत्ता; परिवार ने कचरे में फेंका था

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 14:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur: रात को बर्थडे पार्टी में गया था युवक, सुबह पड़ोसी के घर के सामने मिला शव; गुस्साए लोगों ने जाम की रोड #CityStates #Crime #Jodhpur #Rajasthan ##jodhpur#news #SubahSamachar