Shahjahanpur News: संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को जागरूक रहना होगा

शाहजहांपुर। भारतीय युवा चेतना मंच की ओर से कांट ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम पल्हौरा में हमारी संस्कृति व हमारे संस्कार पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता सर्वश्रेष्ठ है। इसे संजोए रखने के लिए युवाओं का जागरूक रहना होगा। कहा कि आधुनिकता ने हमारी सभ्यता और संस्कृति को पाश्चात्य ओर ढकेलने का काम किया है। दूरसंचार व मोबाइल के दुरुपयोग से किशोर व युवाओं में सामाजिक क्रियाकलापों से दूर रहने व एकांतवास होने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। यह हमारे संस्कारों, संस्कृति पर बड़ा कुठाराघात है। युवा पीढ़ी को इससे बचाने के लिए मिलकर जागरूकता पैदा करना होगी। संगोष्ठी में सदानंद अग्निहोत्री, अरविंद पांडेय, मुकेश त्रिवेदी, शिवानंद, मुकेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को जागरूक रहना होगा #YouthMustBeVigilantToPreserveOurCulture. #SubahSamachar