Dehradun News: महाविद्यालय गुप्तकाशी में युवा संसद का आयोजन
गुप्तकाशी। राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी में युवा संसद का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के 42 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। युवा संसद में लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका दीपशिखा ने निभाई। वहीं प्रधानमंत्री छात्रसंघ अध्यक्ष साहिल सिंह व नेता प्रतिपक्ष प्रियांशु कुमार बने। संसद का विधिवत गठन कर नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।इसके बाद प्रधानमंत्री ने नवगठित मंत्रिपरिषद का परिचय सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रश्नकाल युवा संसद का विशेष आकर्षण रहा जिसमें विपक्ष के सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, बेरोजगारी तथा रोजगार-परक शिक्षा एवं कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न पूछे। युवा संसद के माध्यम से प्रतिभागियों को संसद के कार्य संचालन, संसदीय परंपराओं, संवाद कौशल, तर्क क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने एवं सीखने का महत्वपूर्ण अवसर मिला। संचालन डॉ. गंगा राम वैश्विक ने किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 16:21 IST
Dehradun News: महाविद्यालय गुप्तकाशी में युवा संसद का आयोजन #YouthParliamentOrganizedInCollegeGuptkashi #SubahSamachar
