Nainital News: अल्मोड़ा में पुलिस की परीक्षा देने आए युवा भूखे-प्यासे भटके
अल्मोड़ा में आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आरक्षी पुलिस की परीक्षा में दूर-दराज से सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे। साप्ताहिक बंदी के चलते होटल, रेस्टोरेंट के बंद होने से उन्हें खाना भी नसीब नहीं हुआ। रविवार को होटल, रेस्टोरेंट बंद रहने से अभ्यर्थियों को भोजन, चाय और पानी तक नसीब नहीं हो पाया। कई परीक्षार्थियों ने चिप्स, जूस से ही काम चलाया। आरक्षी पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के चलते नगर में काफी भीड़ रही। पहली पाली की परीक्षा सुबह से शुरू हुई जो दोपहर एक बजे खत्म हुई। इसके बाद परीक्षार्थी केंद्रों से बाहर निकले और भोजन की तलाश में बाजार गए, लेकिन अल्मोड़ा का प्रमुख बाजार, होटल और चाय की दुकानें बंद मिलीं। इससे परीक्षार्थी खाने-पीने के लिए भटकते नजर आए। क्या बोले अभ्यर्थी भूख लगी थी लेकिन बाजार बंद था। कोई होटल, ढाबा और दुकान नहीं खुली थी। साप्ताहिक बंदी का पहले से पता रहता तो घर से ही खाना लेकर आते। - पवन बिष्ट - चिप्स और नमकीन साथ लाए थे, उसी से काम चलाया। कई साथियों ने सिर्फ पानी पीकर गुजारा किया। खाने की तलाश के लिए पेपर खत्म होने के बाद पूरा बाजार घूमे, लेकिन खाना नहीं मिला। - मोहित वाहनों के अभाव से परीक्षार्थी और यात्री परेशान अल्मोड़ा। अल्मोड़ा वीकेंड पर वाहनों की सीमित आवाजाही होने से परीक्षा के बाद अल्मोड़ा से घर लौटने वाले परीक्षार्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें स्टेशन पर वाहनों के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। यहां वाहनों की सीमित आवाजाही होने से परीक्षा देकर घरों को लौट रहे परीक्षार्थियों को वाहनों के लिए स्टेशन पर भटकना पड़ा। यहां द्वाराहाट, रानीखेत, कोसी, मनान, लमगड़ा , सोमेश्वर, सेराघाट सहित अन्य रूटों को जाने वाले परीक्षार्थियों को काफी दिक्कतें हुई। क्या कहते है लोग काफी देर से बस स्टेशन पर खड़ा रहा।लेकिन कोई वाहन नहीं मिला। - मनोज सिंह, परीक्षार्थी, सेराघाट - द्वाराहाट से सुबह परीक्षा देने आया था। पेपर के बाद बस नहीं मिली, मजबूरी में निजी वाहन से वापस लौटना पड़ा। - संतोष सिंह, परीक्षार्थी, सेराघाट बागेश्वर में 51 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस आरक्षी की भर्ती परीक्षा बागेश्वर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जिले के चार केंद्रों में पुलिस आरक्षी की लिखित भर्ती परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए 1104 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 1053 ने ही परीक्षा दी और 51 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को चारों केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे से अभ्यर्थी पहुंचने लगे। पुलिस की ओर से परीक्षा केंद्रों के आसपास इलेक्ट्रानिक डिवाइसों को निष्क्रिय करने के लिए जैमर लगाए गए थे। साढ़े नौ बजे से अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा के नोडल एडीएम एनएस नबियाल ने बताया कि परीक्षा निर्धारित समय 11 बजे से दोपहर एक बजे तक हुई। राइंका बागेश्वर में 360 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 337 ने परीक्षा दी और 23 अनुपस्थित रहे। राइंका मंडलसेरा और राइंका रवाईंखाल में पंजीकृत 240 अभ्यर्थियों में से 230 ने ही परीक्षा में शामिल हुए। दोनों केंद्रों में 10-10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। नर्सिंग और पैरामेडिकल की प्रवेश परीक्षा संपन्न बागेश्वर। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से पंडित बीडी पांडेय परिसर में नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए कुल 148 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 145 ने परीक्षा दी और तीन अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को बीडी पांडेय परिसर में दो पालियों में आयोजित परीक्षा की पहली पाली में एएनएम पाठ्यक्रम के पंजीकृत 102 में से 99 परीक्षा दी। तीन अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में आयोजित बीएससी पैरामेडिकल पाठ्यक्रम की परीक्षा में 46 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सभी परीक्षा में उपस्थित रहे। केंद्र पर्यवेक्षक डॉ. निर्मित साह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। परीक्षा संपन्न कराने में डॉ. बीसी तिवारी, केंद्राध्यक्ष डॉ. जीसी साह सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. पुष्पा ने सहयोग किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 00:19 IST
Nainital News: अल्मोड़ा में पुलिस की परीक्षा देने आए युवा भूखे-प्यासे भटके #CityStates #Nainital #AlmoraNews #SubahSamachar