Faridabad News: गाड़ियों में सवार युवाओं ने सड़क पर किया हुडदंग, वीडियो वायरल

गाड़ी की छत, बोनट, खिड़कियों से बाहर निकल रहे युवक- युवतियांफोटो-20संवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। शहर की सबसे वीआईपी मानी जाने वाली सेक्टर-12 रोड पर शुक्रवार को दर्जन भर गाड़ियो में युवक-युवतियां हुड़दंग करते हुए दिखाई दिए। युवाओं का एक वीडियो भी सोशल साइट पर वायरल हो रहा है।शुक्रवार दोपहर को युवा हूटर बजाने के साथ कार की छत, बोनट व खिड़की पर बैठकर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। एक खुली कार के पीछे कई महिलाएं भी खड़ी नजर आ रही है। इससे सड़क पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई। सेंट्रल थाना पुलिस को वीडियो मिल चुका है। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है।बताया जा रहा है कि वीडियो सेक्टर 12 रोड की है। शुक्रवार दोपहर युवाओं की पूरी टोली दर्जन भर कारों में बोनट, खिड़की आदि पर बैठकर हुड़दंग कर रही है। कार में हूटर बचाने के साथ परिचालक सीट पर बैठे एक व्यक्ति के हाथ में वायरलेस भी देखे जा रहे हैं। वीडियो में लग रहा है जैसे युवा किसी कॉलेज के कार्यक्रम से निकलकर आए हैं। जिस सड़क पर युवा खतरनाक ढंग से गाड़ी चला रहे हैं उस पर लघु सचिवालय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हुडा सभागार, दमकल विभाग का कार्यालय, जिला अदालत, आबकारी विभाग, डीसीपी मुख्यालय समेत कई प्रमुख विभाग हैं।सेंट्रल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया वीडियो की जांच की जा रही है। सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। वीडियो की सत्यता की जांच के बाद गाड़ी नंबर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: गाड़ियों में सवार युवाओं ने सड़क पर किया हुडदंग, वीडियो वायरल #YouthRidingInVehiclesDidHuddangOnTheRoad #VideoViral #SubahSamachar