दूसरे की केबल में मारा कट: पांच एसी और 10 पंखे चला रहा था मो. यूसुफ, घरेलू उपकरण भी हो रहे थे यूज; मुकदमा दर्ज
Lucknow Bijli Chori: राजधानी लखनऊ में चौक उपकेंद्र के चेकिंग दस्ते और पुलिस प्रवर्तन दल ने शनिवार सुबह अशरफाबाद में छापा मारकर 14 बिजली चोरों को पकड़ा। इन सभी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। उपभोक्ता मो. यूसुफ निवासी तकिया हाजी नुसरत के घर में चोरी की बिजली से पांच एसी और 10 पंखों के साथ ही अन्य उपकरण चालू पाए गए। उसने बिजली चोरी करने के लिए दूसरे उपभोक्ता के पोल से आ रहे आर्मर्ड केबल में सेंधमारी कर अपना तार जोड़ लिया था। अधीक्षण अभियंता रमेश चंद पांडेय ने बताया कि सुबह 5:30 बजे कश्मीरी मोहल्ला, अंगूरीबाग, तकिया हाजी नुसरत व अशरफाबाद में 40 उपभोक्ताओं के घरों की जांच की गई। इसमें शेख अच्छन, शाहिद अली, मोहम्मद युसुफ, शाहिदा, शायरा बानो निवासी तकिया हाजी नुसरत, शायरा बानो निवासी अंगूरीबाग, मो. नबी, शारुख, एनपी सक्सेना, मुन्ना, इमरान, महावीर, मिनहल एवं राजेंद्र गौतम के घर शामिल थे। आर्मर्ड केबल को भी काटना शुरू कर दिया चौक के अधिशासी अभियंता रमन वासु मित्रा ने बताया कि अशरफाबाद निवासी एनपी सक्सेना के घर में एसी चलाने के लिए करीब पांच किलोवाट की बिजली चोरी की जा रही थी। सभी बिजली चोरों ने घरों में वैध कनेक्शन होने के बाद भी एक-एक अतिरिक्त केबल पोल की लाइन से डायरेक्ट जोड़ रखा था। इन सभी ने बिजली चोरी को रोकने के लिए लगाए गए आर्मर्ड केबल को भी काटना शुरू कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 09:52 IST
दूसरे की केबल में मारा कट: पांच एसी और 10 पंखे चला रहा था मो. यूसुफ, घरेलू उपकरण भी हो रहे थे यूज; मुकदमा दर्ज #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPolice #SubahSamachar