Shimla News: खेत में गिरे गुब्बारे फटने से झुलसा युवक

भराड़ी (बिलासपुर)। उप तहसील भराड़ी के मुहाना गांव में खेतों में गिरे गुब्बारे को उठाते समय एक युवक बुरी तरह झुलस गया। खेतों में गिरे गुब्बारे कहां से आए, इसका पता नहीं चल पाया है। गुब्बारों को उठाते समय अचानक वे फट गए जिस कारण युवक का मुंह, आंख और गर्दन बुरी तरह से झुलस गई।वीरवार को गाहर पंचायत के मुहाना गांव के खेतों में करीब 40 गुब्बारे गिरे। गांव के एक युवक ने उन गुब्बारों को पकड़ने की कोशिश की तो एक गुब्बारा अचानक फट गया। देखते ही देखते सभी गुब्बारों से ज्वलनशील गैस निकलना शुरू हो गई। जब तक युवक कुछ समझ पाता गैस के कारण उसका मुंह और गर्दन झुलस गई। मुहाना गांव के तेज सिंह ने बताया कि उसका 19 वर्षीय बेटा साहिल दोपहर करीब तीन बजे खेतों की तरफ गया था। अचानक हवा में उड़ते हुए कुछ गुब्बारे खेतों में गिरने लगे। साहिल और उसका एक अन्य दोस्त उन गुब्बारों को देखकर फोटो खींचने लगे। इसके बाद जैसे ही एक गुब्बारे को हाथ लगाया अचानक गुब्बारा फट गए और इसके बाद सभी गुब्बारों से निकली ज्वलनशील गैस से वह झुलस गया। साहिल को नजदीक में एक निजी अस्पताल पर ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार करवाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: खेत में गिरे गुब्बारे फटने से झुलसा युवक #BilaspurPoliceBilaspurHpDc #SubahSamachar