Bareilly News: फरीदपुर में युवक की हत्या, घर से बुलाकर ले गए दोस्तों ने माथे पर मारी गोली, तीन पर रिपोर्ट

बरेली के फरीदपुर कस्बा के मोहल्ला भूरेखां गौंटिया निवासी जुनैद (20 वर्ष) की घर से बुलाकर ले गए दोस्तों ने माथे में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली उसके सिर के आरपार निकल गई। हत्या से पहले जुनैद को जमकर पीटा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की ओर से दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। रविवार सुबह धौरेरा गांव के पास सड़क के नीचे पुलिया के पास जुनैद का शव पड़ा मिला। उसकी बाइक कुछ दूरी पर खड़ी थी। शव पर चोट के निशान थे लेकिन बाइक पूरी तरह सुरक्षित थी। शव पड़ा देखकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। मृतक के पिता नन्हे का कहना है कि जुनैद को शनिवार शाम उसका दोस्त लवी और उसके कुछ साथी घर से बुलाकर ले गए थे। घटना के बाद घर पर नहीं मिले आरोपी जुनैद बाइक से गया था। रात को वह घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने तलाश किया लेकिन सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह फरीदपुर कस्बे से आठ किमी दूर पुलिया के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली। वहां पहुंचे तो पता लगा कि शव जुनैद का है। पुलिस ने मौके पर जांच की और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी साक्ष्य जुटाए। घटना के बाद से जुनैद का दोस्त और उसके साथी भी घरों पर नहीं मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 04:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: फरीदपुर में युवक की हत्या, घर से बुलाकर ले गए दोस्तों ने माथे पर मारी गोली, तीन पर रिपोर्ट #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Murder #YouthMurder #Police #Crime #SubahSamachar