युंका के संगठनात्मक चुनाव में बढ़चढ़ कर भागीदारी करें युवा : पाठक
हल्द्वानी। युवक कांग्रेस के नैनीताल जिला प्रभारी भावेश पाठक ने युकां कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वह 24 अक्तूबर से शुरू होने वाले संगठनात्मक चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें। स्वराज आश्रम में हुई पत्रकार वार्ता में पाठक ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने युवाओं को संगठन में नेतृत्व करने का मौका दिया है। 24 अक्तूबर से युकां के संगठनात्मक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और एक नवंबर तक नामांकन संबंधी शिकायतों को सुना जाएगा। इसके बाद पांच नवंबर को नामांकन करने वालों की सूची जारी होगी। मतदान 10 नवंबर से नौ दिसंबर तक ऑनलाइन (संगठन के एप) माध्यम से होगा। कहा कि 18 से 35 वर्ष तक के युवा विभिन्न पदों के लिए दावेदारी कर सकते हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान हेमंत बगड्वाल, अमन महेंद्र व शेखर दानी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:48 IST
युंका के संगठनात्मक चुनाव में बढ़चढ़ कर भागीदारी करें युवा : पाठक #YouthShouldActivelyParticipateInTheOrganizationalElectionsOfYUNCA:Pathak #SubahSamachar