Dehradun News: खेलकूद और सामाजिक कार्यों में युवाओं को रखनी होगी रुचि

विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ साहित्यकार हेमचंद सकलानी और प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी ने संयुक्त रूप से किया। हेमचंद सकलानी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सामाजिक कार्यों में भी युवाओं को रुचि रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को कविता और साहित्य लेखन में भी अपनी रुचि विकसित करनी होगी। जिससे वह समाज के अंदर होने वाली प्रत्येक घटना को अपनी कलम के माध्यम से विश्लेषण कर सकें। इस मौके पर डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान, डॉ. डीके भाटिया, डॉ. राधेश्याम गंगवार, रोशन लाल केष्टवाल, राजेश शाह, अशोक कुमार, हरिशचंद्र, अविनाश भट्ट, आशीष बिष्ट, तुषार कपूर आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: खेलकूद और सामाजिक कार्यों में युवाओं को रखनी होगी रुचि #YouthShouldTakeInterestInSportsAndSocialWork #SubahSamachar