Delhi: यूथ स्पीक फोरम व मोक्ष उत्सव में युवाओं ने दिखाया नेतृत्व-सांस्कृतिक उत्साह, अमर उजाला था नॉलेज पार्टनर
युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और सशक्त बनाने के लिए आईआईटी दिल्ली में रविवार को यूथ स्पीक फोरम-2025 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें अलग-अलग कॉलेज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की इस वर्ष की थीम नवाचार और सतत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मस्तिष्क को सशक्त करना है। एआईईएसईसी दिल्ली आईआईटी द्वारा यूथ स्पीक फोरम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का अमर उजाला नॉलेज पार्टनर था। कार्यक्रम को फाइनेंशियल एजुकेटर, इंफ्लुएंसर सहित उद्यमियों ने संबोधित किया। फाइनेंशियल एजुकेटर संजय कथूरिया ने कहा कि आज के समय में कंटेट ही मार्केटिंग का एकमात्र तरीका है। हर कोई रोजना पांच से छह घंटे मोबाइल की स्क्रीन पर बीता रहा है। युवा कर्मचारी होने के साथ अपनी आय स्रोत के लिए कंटेट जरूर बनाएं। ब्रांड को लॉन्च करने के लिए भी कंटेट की जरूरत है। आज कंटेट ही सबकुछ है। इसके लिए अलग ढंग से प्रस्तुति जरूरी है। अगले दस सालों में कॉर्पोरेट क्षेत्र को सबसे अधिक कंटेट की जरूरत है। उद्यमी गौरी कौशिश वर्मा ने अपने स्टार्टअप की कामयाबी के सफर को प्रतिभागियों से साझा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 07:38 IST
Delhi: यूथ स्पीक फोरम व मोक्ष उत्सव में युवाओं ने दिखाया नेतृत्व-सांस्कृतिक उत्साह, अमर उजाला था नॉलेज पार्टनर #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #IitDelhi #UjalaKnowledgePartner #YouthSpeakForum-2025Program #AiesecDelhiIit #FinancialEducatorSanjayKathuria #MokshaUtsav #NetajiSubhashUniversityOfTechnology #Nsut #SubahSamachar