Baghpat News: किरठल में युवक की गला दबाकर हत्या
रमाला। किरठल गांव में मंगलवार रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव घेर में कमरे में पड़ा मिला। उसके गले पर फंदे एवं कमर पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। किरठल गांव निवासी साहब सिंह उर्फ कल्लू ने बताया कि उसका अविवाहित पुत्र विनीत (23) गांव में ही क्रशर में काम करता था। वह मंगलवार शाम घेर में पशु बांधने गया था परंतु वापस नहीं लौटा। परिजन बुधवार सुबह घेर में गए तो कमरे में ताला लगा मिला। उन्होंने ताला खोलकर देखा तो अंदर विनीत का शव पड़ा था। वहीं, शराब की बोतल, गिलास, अंडे व अन्य सामान पड़ा मिला। मृतक के गले पर फंदे और कमर पर चोट के निशान थे। उधर, जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में थाना प्रभारी मदनपाल सिंह का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रथमदृष्टया गला घोंटकर युवक की हत्या किए जाने का मामला लग रहा है। जिसमें कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:33 IST
Baghpat News: किरठल में युवक की गला दबाकर हत्या #YouthStrangledToDeathInKirthal #SubahSamachar