Saharanpur News: लेनदेन के विवाद में युवक की गला दबा कर हत्या
सहारनपुर। मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोटेशाह खैरनगर में स्कूटी बिक्री के रुपयों के लेन देन को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक तौसीफ उल हक (37) की गला दबा कर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने दुकानदार पिता-पुत्रों समेत चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।मंडी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अनुसार मोहल्ला गोटेशाह गली नंबर छह खैरनगर निवासी तौसीफ उल हक ने पड़ोसी दुकानदार नदीम को कुछ समय पहले अपनी स्कूटी 50 हजार रुपये में बेची थी। नदीम पक्ष ने 40 हजार रुपये दे दिए थे तथा बाकी दस हजार स्कूटी नाम कराने के दौरान देने के बात कही थी। तौसीफ के भाई तंजीम उल हक ने दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े दस बजे नदीम ने तौसीफ को अपनी दुकान पर बुलाया। नदीम का भाई सैफ अली, पिता जमशेद और एक अन्य वहां मौजूद थे। तंजीम भी वहां पहुंचा। चारों ने तौसीफ से बिना दस हजार रुपये दिए ही ट्रांसफर लेटर पर हस्ताक्षर करने को कहा, लेकिन उसने इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें नदीम, सैफ, जमशेद और एक अन्य ने तौसीफ की गला दबा कर हत्या कर दी। बाद में वे धमकी देकर फरार हो गए। परिजन तौसीफ को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने देर रात को पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सीओ अजेंद्र, इंस्पेक्टर मंडी कोतवाली धर्मेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।- खैरनगर में युवक की मौत हुई हैं। दोनों पक्षों में स्कूटी के बकाया रुपये को लेकर विवाद था। मृतक के भाई की तहरीर पर नदीम, उसके भाई सैफ अली, पिता जमशेद और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में लगी है। मौके पर सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।- अजेंद्र, सीओ सिटी प्रथम, सहारनपुर कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला गोटेशाह पर युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल पर गमजदा परिजन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:42 IST
Saharanpur News: लेनदेन के विवाद में युवक की गला दबा कर हत्या #YouthStrangledToDeathInTransactionDispute #SubahSamachar