Delhi: शराब पीने के लिए नहीं दिए रुपये तो युवक को चाकू से गोदा, चेहरे, पीठ और बाजू पर किए कई वार; आरोपी फरार

शाहदरा जिला के जीटीबी एंक्लेव में शराब के पैसे न देने पर एक युवक को चाकू से बुरी तरह गोद दिया गया। हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़ित अशोक (35) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश रही है। जानकारी के अनुसार, सोनू मोती नाम का युवक जबरन अशोक से शराब के लिए 250 रुपये मांग रहा था। मना करने पर आरोपी ने अचानक चाकू निकाला। इसके बाद चेहरे, पीठ और बाजू पर कई वार करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। पीड़ित किसी तरह अपने घर पहुंचा। बाद में पिता व पड़ोसी ने उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसका बयान लेकर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, अशोक परिवार के साथ गली नबंर-8 ताहिरपुर गांव में रहता है। वह सीमापुरी स्थित एक फैक्टरी में प्रेशर कुकर बनाने का काम करता है। शनिवार को वह घर पर ही मौजूद था। दोपहर करीब 12 बजे वह फूल वाले पार्क के मेन गेट पर छोले-कुलचे लेने के लिए पहुंचा। यहां सोनू मोती भी मौजूदथा। अशोक ने बताया कि वह सोनू को पहले से जानता है। आरोपी ने अशोक से रुपये मांगने शुरू कर दिए। मना करने पर अचानक उसने चाकू निकालकर हमला किया। बाद में वह मौके से भाग गया। अशोक के पिता मोहनलाल ने पड़ोसी धर्मपाल की बाइक पर बिठाकर बेटे को अस्पताल में दाखिल करवाया। होली पर पानी डालने को लेकर विवाद, युवक को चाकू मारा, तीन जख्मी वहीं, करावल नगर इलाके के कमल विहार इलाके में मयंक कंसल (24) रहता है। इसका अपना कारोबार है। 14 मार्च को यह अपने दोस्त चंद्र प्रकाश शर्मा, विशाल कश्यप, राज अभिषेक व अन्यों के साथ करावल नगर नाले पर होली खेल रहा था। शाम छह बजे वहां कुछ लड़के होली खेलने पहुंचे। पानी डालने को लेकर इन लड़कों से बहस हो गई। बाद में इन लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद एक युवक चाकू निकालकर ले आया। सभी घायल जीटीबी अस्पताल में भर्ती इन लोगों ने लात-घूंसों के अलावा डंटों से पीटना शुरू कर दिया। बाद में एक आरोपी मयंक को चाकू मार दिया। चाकू उसके हाथ और दोनों कूल्हों पर लगा। हमले में चंद्र प्रकाश शर्मा व विशाल कश्यप भी जख्मी हो गए। घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में अगले दिन पुलिस ने उनका बयान लेकर मामला दर्ज किया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की पुलिस से मामले की पड़ताल की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: शराब पीने के लिए नहीं दिए रुपये तो युवक को चाकू से गोदा, चेहरे, पीठ और बाजू पर किए कई वार; आरोपी फरार #CityStates #DelhiNcr #Delhi #ShahdaraDistrict #GtbEnclave #DisputeOverAskingForMoneyForLiquor #StabbedForNotGivingMoney #Stabbed #DelhiNews #KnifeAttackInDelhi #DelhiCrimeNews #SubahSamachar