Noida News: नीदरलैंड से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा युवक गिरफ्तार
-फर्जी वीजा लेकर यात्रा करने का है आरोप-मामले में नीदरलैंड के जेल में भी बंद रहा है अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। नीदरलैंड की जेल बंद रहने के बाद भारत पहुंचे एक युवक को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यात्री पर आरोप है कि वह फर्जी वीजा लेकर यात्रा की थी। आईजीआई थाना पुलिस ने आरोपी हरविंदर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की मामला दर्ज कर जांच कर रही है।आईजीआई एयरपोर्ट थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक हरविंदर सिंह को नीदरलैंड के जरिए पोर्ट ऑफ स्पेन की यात्रा करनी थी। चार जुलाई को आईजीआई एयरपोर्ट से वह रवाना हुए। नीदरलैंड में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है। यात्री ने इस सुविधा का लाभ उठाया और वहां से वीजा लेने का निश्चय किया। वहां एयरपोर्ट पर ही जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने इसके कागजात की जांच की तो पता चला कि इसके पासपोर्ट के एक पन्ने पर कनाडा का वीजा लगा है। जांच करने पर पता चला कि कनाडा वाला वीजा नकली है। इसके बाद यात्री से पूछताछ की गई और फर्जीवाड़ा पाए जाने पर उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 60 दिन की कारावास की सजा सुनाई। सजा पूरी होने से कुछ समय पहले ही इसे वापस भारत भेजने का फैसला किया और इसे नई दिल्ली निर्वासित कर दिया गया। दो सितंबर को वह आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा। यहां इमिग्रेशन क्लियरेंस के दौरान अधिकारी ने पाया कि यात्री को न सिर्फ डिपोर्ट किया गया है, बल्कि इसे कारावास की सजा भी सुनाई गई है। इमिग्रेशन की ओर से आरोपी यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:26 IST
Noida News: नीदरलैंड से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा युवक गिरफ्तार #YouthWhoReachedIGIAirportFromNetherlands #SubahSamachar