Meerut News: सीएचसी से युवक की बाइक गायब
मवाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां का इलाज कराने आए व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद कराने की मांग की है। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव रानी नंगला निवासी शिवम कुमार ने तहरीर में बताया कि वह अपनी मां का इलाज कराने के लिए सीएचसी में बाइक पर आया था। दोपहर करीब 1:42 बजे बाइक लाॅक करके सीएचसी में खड़ी की थी। दोपहर 1:30 बजे जब मां की जांच कराकर ओपीडी से बाहर आया तो बाइक वहां नहीं थी। एक और बाइक वहीं खड़ी थी। इसके बारे में जानकारी की तो उसका कोई मालिक नहीं निकला। उक्त बाइक को शिवम ने पुलिस को सौंप दिया। तहरीर में उसकी बाइक की गुमशुदगी दर्ज कर बाइक बरामद कराने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:44 IST
Meerut News: सीएचसी से युवक की बाइक गायब #Youth'sBikeMissingFromCHC #SubahSamachar