ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर में दबंगों का कहर, डिलीवरी बॉय को सड़क पर गिरा लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक डिलीवरी बॉय की सरेराह जमकर पिटाई की। आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने सड़क पर गिरा-गिराकर युवक को तब तक पीटा, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। इस बर्बर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब जंगल की आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। इस घटना ने आम जनता के बीच असुरक्षा की भावना को जन्म दिया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 10:37 IST
ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर में दबंगों का कहर, डिलीवरी बॉय को सड़क पर गिरा लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा #CityStates #Noida #GreaterNoidaCrimeNewsToday #GreaterNoidaPolice #GreaterNoidaHindiNews #SubahSamachar
