Meerut News: युवाओं ने प्राइमरी स्कूल में बनवाया पुस्तकालय व स्मार्ट क्लास

परीक्षितगढ़। गाजीपुर के प्राइमरी विद्यालय में गांव के प्रबुद्ध व्यक्तियों के सहयोग से बनाए गए पुस्तकालय व स्मार्ट क्लास का रविवार को शुभारंभ किया गया। डॉ. दीपक यादव, मोहित यादव, डॉ. सोनू यादव की टीम ने महत्वपूर्ण कार्य में जिम्मेदारी निभाई। रविवार को मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सहायक विकास अधिकारी रामनरेश, प्रधानाचार्य तैयब अली ने शुभारंभ किया। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि गाजीपुर की युवा टीम ने जो साहसिक कार्य किया है, उसके लिए पूरा गांव बधाई का पात्र है। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव के विकास में उनका पूर्ण सहयोग रहेगा। सहायक विकास अधिकारी ने घोषणा करते हुए पुस्तकालय में सौ प्रतियोगिता की पुस्तक उपलब्ध कराने की बात कही। कार्यक्रम में गजेंद्र, आदेश, नीरज, बिजेंद्र, उमेश, निशांत, हीरालाल, विकास, शहजाद, धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: युवाओं ने प्राइमरी स्कूल में बनवाया पुस्तकालय व स्मार्ट क्लास #YouthsBuiltALibraryAndSmartClassInThePrimarySchool. #SubahSamachar