Haryana Crime: बाइक पर आए युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर सरपंच की खड़े ट्रक में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

जाखल गांव में नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे सरपंच के घर के बाहर खड़े ट्रक को दो अज्ञात युवकों द्वारा देर रात्रि पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। बदमाशों की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात को दो युवक बाइक पर सवार होकर आए थे, जो पेट्रोल छिड़ककर ट्रक के टायरों में आग कर फरार हो गए। बता दें कि करीब छह माह पहले भी बदमाशों ने आधी रात को सरपंच के घर पर पथराव किया था। दरअसल, जाखल गांव में कुछ लोग स्मैक, हेरोइन व मेडिकल नशे का धंधा करते हैं। जिससे न केवल गांव का माहौल खराब हो रहा है, बल्कि इससे नई पीढ़ी भी इन घातक नशों की चपेट में आ रही है। ऐसी स्थिति में गांव के सरपंच अर्जुन सिंह द्वारा गांव में नशा विरोधी मुहिम चलाई हुई है। धरातल पर नशा तस्करी करने वाले लोग उनकी मुहिम से खफा थेष। शनिवार रात को हुई इस घटना की सूचना मिलने पर जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जाखल गांव के सरपंच प्रतिनिधि दुला राम ने बताया कि रात को उन्होंने अपना ट्रक घर के पास जाखल कुलां रोड पर खड़ा किया था। रात करीब सवा दो बजे उन्हें राहगीरों से ट्रक को आग लगाने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने किसी तरह पानी की व्यवस्था कर राहगीरों की मदद से मुश्किल से आग को बुझाया। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो स्थिति स्पष्ट हुई। रात करीब 2 बजे एक पल्सर बाइक पर आए दो युवक ट्रक पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि उसी दौरान वहां सड़क से एक गाड़ी में जा रहे 4-5 लोगों ने रात्रि को ही उनके घर का दरवाजा खटखटा कर, उन्हें इस बारे में सूचित किया। जिसके बाद उन्होंने राहगीरों के साथ मिलकर मुश्किल से आग को बुझाया। उन्होंने बताया कि गांव को नशा मुक्त करने की कड़ी में उन्होंने दो दिन पहले ही एक बैठक कर, ग्रामीणों को नशा विरोधी मुहिम में सहयोग देने की अपील करने के साथ ही नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana Crime: बाइक पर आए युवकों ने पेट्रोल छिड़ककर सरपंच की खड़े ट्रक में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Fatehabad #Haryana #HaryanaNews #SubahSamachar