YouTube Music: संगीत सुनना अब और भी मजेदार, यूट्यूब म्यूजिक लाया एआई होस्ट

यूट्यूब म्यूजिक ने एक नया प्रयोग शुरू किया है जिसमें एआई होस्ट यूजर्स को गानों और आर्टिस्ट्स से जुड़ी कहानियां, रोचक जानकारी और कमेंट्री सुनाएगा। यह फीचर उस समय आया है जब स्पॉटिफाय ने करीब दो साल पहले अपना एआई डीजे लॉन्च किया था, जो यूजर्स को उनके पसंदीदा गानों के साथ एआई-बेस्ड कमेंट्री देता है। नया फीचर कैसे करेगा काम यूट्यूब म्यूजिक का यह फीचर कन्वर्सेशनल एआई एक्सपेरिमेंट्स का हिस्सा है। हाल ही में कंपनी ने एआई-बेस्ड कन्वर्सेशनल रेडियो पेश किया था, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद बताकर पर्सनलाइज्ड रेडियो स्टेशन बना सकते थे। नया एआई होस्ट फिलहाल यूट्यूब लैब्स के जरिए टेस्ट किया जा रहा है। यह यूट्यूब का नया हब है, जहां कंपनी अपने एआई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इस फीचर का फायदा कौन ले पाएगा यूट्यूब लैब्स सभी यूजर्स के लिए ओपन है और इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। हालांकि, अभी यह केवल अमेरिका के कुछ चुनिंदा यूजर्स तक सीमित है। यूट्यूब के अन्य एआई फीचर्स: यूट्यूब में शॉर्ट्स बनाने के लिए जेनएआई टूल्स, एआई-पावर्ड सर्च रिजल्ट कैरोसेल, वीडियो सारणी और कंटेंट रिकमेंडेशन के लिए कन्वर्सेशनल एआई मौजूद हैं। साथ ही, कंपनी ने हाल ही में अपनी नीतियों को अपडेट कर “इनऑथेंटिक” यानी बार-बार रिपीट होने वाले और बेकार एआई कंटेंट पर रोक लगाने का कदम उठाया है। नतीजा यूट्यूब का नया AI होस्ट फीचर संगीत प्रेमियों के लिए एक अलग तरह का अनुभव लेकर आया है। इसमें न सिर्फ गानों का मजा मिलेगा बल्कि उनके पीछे की कहानियां और दिलचस्प जानकारियां भी जानने का मौका मिलेगा। अब देखना होगा कि यह फीचर स्पॉटिफाय के एआई डीजे को टक्कर दे पाता है या नहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




YouTube Music: संगीत सुनना अब और भी मजेदार, यूट्यूब म्यूजिक लाया एआई होस्ट #TechDiary #National #Youtube #Ai #Music #SubahSamachar