YouTube Music: यूट्यूब म्यूजिक में गानों को ढूंढना हुआ आसान, ऐसे काम करता है नया फीचर

अक्सर यूजर्स किसी खास गाने तक पहुंचने के लिए लंबी प्लेलिस्ट स्क्रॉल करते रहते हैं। यूट्यूब म्यूजिक इसी को देखते हुए नया फीचर लेकर आया है जो इस परेशानी को खत्म करेगा। यूट्यूब म्यूजिक ने 'फाइंड इन प्लेलिस्ट' नाम का ऑप्शन टेस्ट करना शुरू किया है, जो प्लेलिस्ट मेन्यू में मिलेगा। इसमें आप मैन्युअली स्क्रॉल करने के बजाय गाने का नाम टाइप कर सकते हैं। फिलहाल ये फीचर सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कौन से डिवाइस पर मिलेगा ये फीचर ये विकल्प सबसे पहले आईफोन के यूट्यूब म्यूजिकएप (वर्जन 8.45.3) के लिए रोल आउट हुआ है। कुछ यूजर्स ने इसे प्लेलिस्ट पेज के तीन-डॉट मेन्यू में देखा, जो 'शफल प्ले' के नीचे होता है। एंड्रॉयड एप के लिए फिलहाल ये फीचर अभी मौजूद नहीं है। आईफोन पर भी ये सबको नहीं दिखेगा क्योंकि गूगल अभी A/B टेस्टिंग कर रहा है। मतलब, लेटेस्ट वर्जन होने के बावजूद सिर्फ कुछ अकाउंट्स को ही ये मिलेगा। एंड्रॉयड के लिए या बड़े पैमाने पर रोलआउट की कोई डेट जारी नहीं हुई है। कैसे यूज कर सकते हैं ये फीचर अगर आपके डिवाइस पर ये विकल्प है, तो ऐसे यूज कर सकते हैं: यूट्यूब म्यूजिकएप में कोई भी प्लेलिस्ट खोलें ऊपर तीन-डॉट मेन्यू पर टैप करें 'फाइंड इन प्लेलिस्ट' विकल्प चुनें सर्च बार में गाने का नाम डालें रिजल्ट से गाना चुनें और प्ले करें इससे आपको लंबी स्क्रॉलिंग से छुटकारा मिलेगा और गाना तुरंत प्ले होगा। कुछ बातें ध्यान रखें ये फीचर सबको नहीं दिखेगा, एप अपडेट करने पर भी ये फीचर दिखने की गारंटी नहीं है। गूगल इसे फेज में रिलीज कर रहा है, इसलिए कई आईफोन यूजर्स को अभी नहीं मिलेगा। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये ऑप्शन फिलहाल नहीं है। ये सिर्फ नॉर्मल प्लेलिस्ट पर काम करता है, रेडियो प्लेलिस्ट में अभी भी मैन्युअल स्क्रॉल करना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




YouTube Music: यूट्यूब म्यूजिक में गानों को ढूंढना हुआ आसान, ऐसे काम करता है नया फीचर #TechDiary #National #YoutubeMusic #Playlist #SearchTool #FindSongsInstantly #FindInPlaylist #Iphone #ShufflePlay #Android #SubahSamachar