Murder Case: सीबीआई के समक्ष पेश हुए YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी, 2019 में हुई थी दिवंगत CM के छोटे भाई की हत्या

आंध्र प्रदेश के कडप्पा से लोकसभा सांसद अविनाश रेड्डी शनिवार को विवेकानंद रेड्डी की हत्या के सिलसिले को सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। विवेकानंद रेड्डी, दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई थे। उनकी 2019 में हत्या कर दी गई थी। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद अविनाश को जांच एजेंसी ने इससे पहले 24 जनवरी को तलब किया था लेकिन उन्होंने और समय मांगा था, जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें 28 जनवरी की नई तारीख दी थी। सूत्रों ने बताया कि उन्हें इस मामले में गवाह के रूप में बुलाया गया था। अविनाश, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के चचेरे भाई हैं। सीबीआई ने हत्या के मामले में 26 अक्तूबर, 2021 को आरोपपत्र दायर किया था और इसके बाद 31 जनवरी, 2022 को पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था। विवेकानंद रेड्डी, राजशेखर रेड्डी के भाई और जगन मोहन रेड्डी के चाचा थे। राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले 15 मार्च, 2019 की रात को पुलिवेंदुला में उनके आवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर में विवेकानंद रेड्डी की हत्या के हाई-प्रोफाइल मामले को तेलंगाना की एक विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया था, जिसमें मृतक की विधवा और बेटी द्वारा आरोप लगाया गया था कि प्रभावशाली लोगों ने अपने गृह राज्य में मुकदमे को बाधित करने का प्रयास किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 18:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Murder Case: सीबीआई के समक्ष पेश हुए YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी, 2019 में हुई थी दिवंगत CM के छोटे भाई की हत्या #IndiaNews #National #Cbi #AvinashReddy #VivekanandaReddyMurderCase #SubahSamachar