Delhi: SRCC में आज से युगांतर 2025 का होगा आगाज, तीन दिन प्रबंधन कॉन्क्लेव और दो दिन खेल महोत्सव आयोजित होगा
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) का ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन विभाग बृहस्पतिवार से पांच दिवसीय युगांतर-जैत्र 2025 प्रस्तुत करने जा रहा है।इस बार कार्यक्रम की थीम वैश्विक दृष्टि, स्थानीय प्रभाव : कल के लिए व्यवसाय को नया स्वरूप देना है। पांच दिवसीय कार्यक्रम में तीन दिन प्रबंधन कॉन्क्लेव और दो दिन खेल महोत्सव आयोजित होगा। अमर उजाला कार्यक्रम का एक्सीलेंस पार्टनर है। कार्यक्रम का आयोजन एसआरसीसी के जनसंपर्क सेल की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। प्रबंधन कॉन्क्लेव में नवोन्मेषी विचारों, बौद्धिक चर्चाओं और नेटवर्किंग के अवसरों पर विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईएएस सोनल गोयल, भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक निवास हुड्डा और हास्य कलाकार आशीष सोलंकी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग दिन एचसीएल टेक से समीर कपूर, जीएमआर ग्रुप से विजय शर्मा, पीएचडीसीसीआई से मुख्य अर्थशास्त्री डॉ. एसपी शर्मा, स्टार्टअप पार्टनशिप लीड से इति जैन और ग्लोबल सीएचआरओ से गौतम सराफ मौजूद रहेंगे। आयोजन में विभिन्न ब्रांडों के साथ साझेदारी में एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जो उपस्थित लोगों को व्यावहारिक उद्योग अनुभव प्रदान करेगी। जबकि जैत्र 2025 वार्षिक खेल महोत्सव में दिल्ली-एनसीआर के छात्र हिस्सा लेंगे। महोत्सव में आठ से ज्यादा कॉलेजों के प्रतिभागी शामिल होंगे। छात्रों के बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, बास्केटबॉल सहित दूसरे खेलों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम के अंतिम दिन हास्य कलाकार शुभम राजोरिया प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में वैश्विक मंच पर भारतीय स्टार्टअप से लेकर एआई इकोसिस्टम, निजी इक्विटी और काम के भविष्य पर पैनल चर्चा होगी। प्रतिभागी कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रदर्शन और मनोरंजन का आनंद, व्यवसाय के भविष्य को आकार देने वाली चर्चाओं में हिस्सा, विविध पृष्ठभूमि वाले पेशेवरों के साथ नेटवर्क स्थापित और प्रतियोगिताओं और खेल आयोजनों में भाग ले सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 07:49 IST
Delhi: SRCC में आज से युगांतर 2025 का होगा आगाज, तीन दिन प्रबंधन कॉन्क्लेव और दो दिन खेल महोत्सव आयोजित होगा #CityStates #DelhiNcr #Yugantar2025 #SrccDelhi #DelhiUniversity #SubahSamachar