Noida News: युवराज ने यूएस किड्स गोल्फ टूर्नामेंट में हासिल किया पहला स्थान
नोएडा। गुरुग्राम के मानेसर स्थित क्लासिक गोल्फ कोर्स में बुधवार को यूएस किड्स गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें शहर के उभरते गोल्फर युवराज यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। युवराज ने कुल 18 होल का खेल 4 ओवर (76) के स्कोर के साथ पूरा किया और अपने सधे हुए खेल से सभी को प्रभावित किया। कोच धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में देशभर से प्रतिभाशाली गोल्फरों ने भाग लिया लेकिन युवराज ने धैर्य और तकनीक के दम पर लगातार बढ़त बनाए रखी। उनके हर शॉट में आत्मविश्वास और सटीकता साफ झलक रही थी। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए गोल्फ प्रेमियों और निर्णायकों का दिल जीत लिया। कम उम्र में ही इस स्तर की उपलब्धि हासिल करना उनकी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। परिवार और कोच ने युवराज की इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धियां हासिल करना है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:48 IST
Noida News: युवराज ने यूएस किड्स गोल्फ टूर्नामेंट में हासिल किया पहला स्थान #YuvrajSinghSecuredFirstPlaceInTheUSKidsGolfTournament #SubahSamachar