Christmas: युवराज से लेकर सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह तक, देखें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे मनाया क्रिसमस

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पहला प्यार और पहला धर्म तो क्रिकेट ही होता है, लेकिन ये खिलाड़ी किसी भी त्योहार को मनाने का मौका नहीं चूकते। इस बार क्रिसमस के मौके पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा ही किया। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के बाद विराट कोहली ने अपने सभी फैंस को क्रिसमस की बधाई दी। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अनाथ बच्चों के साथ मिलकर क्रिसमस का त्योहार मनाया। वहीं, युवराज सिंह, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने अपने परिवार के साथ यह त्योहार मनाया। अनाथ आश्रम में क्रिसमस का त्योहार मनाने वाले सचिन ने बच्चों के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि इन बच्चों ने हमारे चेहरे पर मुस्कान लाई। हम साथ खेले, हमने साथ में गाना गाया, कुछ कप केक खाए और फोटो खिंचाई। इन मजबूत और अच्छे बच्चों ने हमारा क्रिसमस शानदार बनाया। Christmas is a time to spread cheer amp; rightly so when we visited @happyfeethome_, the children there brought the widest smiles to our faces. We played, we sang songs, ate some cupcakes amp; clicked pictures. Our #Christmas was made wonderful by these strong amp; lovely kids! pic.twitter.com/Welc6ZHcH6mdash; Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 25, 2022 विराट कोहली ने लिखा कि यह त्योहार आपके जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए। जसप्रीत बुमराह ने अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ फोटो शेयर की। इसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे थे। इसके साथ ही बुमराह ने लिखा कि क्रिसमस में वह बेहद खुश हैं। View this post on Instagram A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1) सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की। इसमें दोनों क्रिसमस ट्री के सामने खड़े थे। इसके साथ ही सूर्यकुमार ने लिखा कि हमारी तरफ से आपको क्रिसमस की बधाई। View this post on Instagram A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar) युवराज सिंह ने अपने पूरे परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया। उन्होंने पत्नी हेजल कीच और बेटे के साथ फोटो शेयर की। इन फोटो में तीनो लाल रंग के कपड़ों में नजर आ रहे थे और मस्ती करते हुए दिख रहे थे। इसके साथ युवराज ने लिखा "सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं, हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।" View this post on Instagram A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं, युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास परिवार के साथ त्योहार मनाने का मौका था। वहीं, भारत की टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ी। क्रिसमस के दिन भी मैदान पर थे और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोमांचक जीत हासिल की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 09:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Christmas: युवराज से लेकर सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह तक, देखें भारतीय क्रिकेटर्स ने कैसे मनाया क्रिसमस #CricketNews #National #Christmas #SubahSamachar