लखनऊ पहुंचे जहीर खान बोले: ऋषभ के आने से सुपरजायंट्स हुई मजबूत, हम टीम को देंगे पूरी स्वतंत्रता

लखनऊ सुपरजायंट्स के नए कप्तान ऋभष पंत को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा आईपीएल में उनकी कप्तानी भी शानदार रही है। ऐसे में नए सत्र के दौरान ऋषभ एलएसजी के लिए बेहद अहम होंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि वे कप्तान के रूप में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे। यह कहना है लखनऊ सुपरजायंट्स के नए मेंटर और पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज जहीर खान का, जो शहर के इकाना स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुई कैंप के दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आईपीएल में जीत-हार में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है। हमारे खिलाड़ियों को यह सोचकर आगे बढ़ना होगा। ऐसे में ऋषभ के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी होगी। पूर्व में वे ऐसा कर चुके हैं, जो उनकी नेतृत्व क्षमता को दर्शता है। मंयक को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं आईपीएल के पिछले सत्र में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खाैफ पैदा करने वाले मयंक यादव के बारे में पूरे गए प्रश्न के जवाब में जहीर ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि मंयक आने वाले आईपीएल सीजन के लिए सभी मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहे। फिलहाल वे एनसीए में अपनी फिटनेस हासिल कर रहे हैं। वे भारतीय गेंदबाजी का भविष्य है। इसलिए हम मयंक पर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहते। अगर वे फिट होंगे तो लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए जरूर खेलेंगे। टीम में दमदार खिलाड़ियों की कमी नहीं जहीर खान ने कहा कि हम पूरी टीम को स्वतंत्रता देंगे। हम चाहते हैं कि हमारी टीम बढ़िया प्रदर्शन करें। इसके लिए खिलाड़ियों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जाएगा। हमारे लिए ऑक्शन में बढि़या रहा। धाकड़ बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है, जबकि गेंदबाजी में मयंक के अलावा आवेश खान और रवि बिश्नोई से बेतहर प्रदर्शन आस है। इसके अलावा मोहसिन खान और आकाशदीप भी हमारे लिए अहम हो सकते हैं। यह आईपीएल की तैयारी का शुरुआती चरण आज पहली बार लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान में इकट्ठा होना शुरू हुए हैं। अभी कोई योजना नहीं बनाई गई है। प्लेयर इलेवन के लिए कंबीनेशन भी तलाशना होगा। यह कैंप का आयोजन टीम में शामिल खिलाड़ियों को एक मंच पर लाकर ट्रेनिंग देना है। आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद तैयारियों को अमली जामा पहनाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 06:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लखनऊ पहुंचे जहीर खान बोले: ऋषभ के आने से सुपरजायंट्स हुई मजबूत, हम टीम को देंगे पूरी स्वतंत्रता #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #Ipl2026 #ZaheerKhan #RibhashPant #SubahSamachar