'मेरी मां की पसंदीदा जगह', मां को याद कर भावुक हुए जायद खान, बहन सुजैन पूरे परिवार के साथ शिरडी मंदिर पहुंचे

शादी के 20 साल पूरे होने के मौके पर अभिनेता जायद खान और उनकी पत्नी मलाइका ने गुरुवार को शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। हालांकि ये पल उनके लिए जितना खूबसूरत था, उतना ही भावुक कर देने वाला भी था। जायद खान ने हाल ही में कुछ समय पहले मां जरीन खान को खोया है, बस इसी बात की वजह से वो और बहन सुजैन काफी इमोशनल हो गए। जायद और सुजैन ने मां को किया याद दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन खान ने 7 नवंबर को 81 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसी बीच जब जायद और सुजैन शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मां को याद किया। साथ ही फैंस को ये भी बताया कि ये उनकी मां जरीन की पसंदीदा जगह हुई करती थी। View this post on Instagram A post shared by ZAYED KHAN (@itszayedkhan) भावनाओं से भरा रहा पल जायद खान के साथ उनकी पत्नी मलाइका, बेटा जिदान और बहनें- सिमोन, फराह और सुजैन भी मौजूद रहीं। पूरा परिवार साईं धाम में माथा टेकते हुए इमोशनल नजर आया। इस खास अवसर पर जायद ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा कि उनकी मां का यह मंदिर से खास नाता था और परिवार के लिए यह दिन प्रेम, शांति और कृतज्ञता से भरा रहा। जायद ने सभी के लिए शांति, समृद्धि और दया से भरी दुनिया की कामना भी की। यह खबर भी पढ़ें:De De Pyaar De 2 Collection:बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिन रही अजय की फिल्म, जानें सातवें दिन का कलेक्शन सुजैन खान की भावुक यादें जरीन खान के निधन के अगले दिन सुजैन खान ने अपनी मां को याद करते हुए एक बेहद भावुक नोट साझा किया था। उन्होंने मां को अपनी सबसे करीबी दोस्त, भगवान और जिंदगी बताते हुए लिखा था कि जरीन ने अपने बच्चों को हमेशा गरिमा और प्रेम के साथ जीवन जीना सिखाया। सुजैन ने यह भी महसूस कराया कि उनकी मां का प्यार सिर्फ उनके परिवार तक सीमित नहीं था, बल्कि वह आसपास की दुनिया के लिए भी ऊर्जा और प्रकाश का स्रोत थीं। उन्होंने मां के साथ एक पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें दोनों मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए- जो इस रिश्ते की गहराई को बयां करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 20:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'मेरी मां की पसंदीदा जगह', मां को याद कर भावुक हुए जायद खान, बहन सुजैन पूरे परिवार के साथ शिरडी मंदिर पहुंचे #Bollywood #Entertainment #National #ZayedKhan #जायदखान #MalaikaKhan #मलाइकाखान #ZareenKhan #ज़रीनखान #ShirdiSaiBabaTemple #शिरडीसाईंबाबामंदिर #WeddingAnniversary #शादीकीसालगिरह #SubahSamachar