Jaanbaaz Hindustan Ke: देशभक्ति की भावना से लबरेज है जी5 की नई वेब सीरीज,IPS के रोल में दिखीं रेजिना कैसेंड्रा
थ्रिलर जॉनर के मामले में पिछली साल एक मानक स्थापित करने वाले जी5 ने साल के शुरुआत में ही धमाका कर दिया है। 'अभय 3' से लेकर रंगबाज-डर की राजनीति और दुरंगा जैसी रिलीज देने वाले जी5 ने अपनी नई वेब सीरीज 'जांबाज हिंदुस्तान के' की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इस वेब सीरीज की एक झलक भी साझा की गई है। यह नई वेब सीरीज देशभक्ति की भावना से लबरेज एक क्राइम थ्रिलर होगी, जिसमें रेजिना कैसेंड्रा मुख्य भूमिका में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 11:44 IST
Jaanbaaz Hindustan Ke: देशभक्ति की भावना से लबरेज है जी5 की नई वेब सीरीज,IPS के रोल में दिखीं रेजिना कैसेंड्रा #WebSeries #National #SubahSamachar