Zeenat Aman: 'दम मारो दम' की शूटिंग के दौरान जीनत अमान ने सच में लगाए थे चिलम के कश, मां ने किया था खूब गुस्सा
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जीनत अमान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं। अक्सर वे पुराने दिनों को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम से कई पोस्ट को साझा करती रहती हैं। अब हाल ही में, जीनत ने खुलासा किया कि 1971 की फिल्म 'हरे कृष्णा हरे रामा' के गाने 'दम मारो दम' की शूटिंग के दौरान उन्होंने 'धूम्रपान' किया था क्योंकि सह-कलाकार देव आनंद सीन के सही दिखाना चाहते थे। देव आनंद ने फिल्म के लिए की थी मेहनत हाल ही में, जीनत अमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि फिल्म को लेकर देव आनंद ने काफी ज्यादा मेहनत की थी। अभिनेत्री ने बताया कि देव आनंद ने सड़कों से हिप्पियों के एक समूह को इकट्ठा किया और उन्हें नेपाल के काठमांडू में फिल्म के सेट पर ले आए थे। मेरे किरदार जेनिस को भी पूरी तरह से नशे में दिखाना था और इसके लिए मुझे हिप्पी प्रसाद में भाग लेना था। देव आनंद इस सीन को काफी प्रमाणिकता के साथ दिखाना चाहते थे। View this post on Instagram A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman) सीन के लिए अभिनेत्री ने ली थी चिलम की कश अभिनेत्री ने आगे बताया कि उस समय मेरी उम्र कम थी और टेक के लिए उनकी चिलम से लंबे कश ले रही थी। जीनत ने आगे कहा "जब तक हमने दिन का काम निपटाया, मैं बहुत उत्साहित थी। मैं उस हालत में होटल लौटने की स्थिति में भी नही थी। इस टीम के कुछ लोगों ने मुझे कार में बैठाया और एक जगह पर ले गए और फिर वहां जाकर ठंडी हवा में बैठकर मुझे थोड़ा ठीक लगा था।" जीनत की मां ने टीम पर किया था गुस्सा जीनत ने आगे बताया कि जब उनकी मां को पता चला तो वह बहुत गुस्से में थीं और उन्होंने क्रू के वरिष्ठ सदस्यों को अपनी बेटी को ड्रग्स लेने की इजाजत देने"के लिए फटकार लगाई। अभिनेत्री ने कहा, "खैर, मैं क्या कह सकती हूं। यह 70 का दशक था और मैं एक छोटी बच्ची थी।" Karthi:बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं कार्ती की 'मेयाझगन' और 'देवरा', भिडंत को लेकर अभिनेता ने दी प्रतिक्रिया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:56 IST
Zeenat Aman: 'दम मारो दम' की शूटिंग के दौरान जीनत अमान ने सच में लगाए थे चिलम के कश, मां ने किया था खूब गुस्सा #Entertainment #National #ZeenatAman #ZeenatAmanMovies #ZeenatAmanInstagram #DumMaaroDum #ZeenatAmanAge #DevAnand #Nepal #SubahSamachar