सड़क दुर्घटना का शिकार हुए बिग बॉस फेम जीशान खान, कार के उड़े परखच्चे; बाल-बाल बचे अभिनेता
मुंबई की चहल-पहल के बीच टीवी एक्टर और बिग बॉस OTT फेम जीशान खान के साथ सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' और 'नागिन' में अपने किरदार से पहचान बनाने वाले जीशान की कार वर्सोवा इलाके में एक दूसरी गाड़ी से जोरदार टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के एयरबैग तक खुल गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि एक्टर पूरी तरह सुरक्षित हैं, हालांकि हादसे ने उन्हें भीतर तक हिला दिया। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) कैसे हुआ हादसा घटना 8 दिसंबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे की है, जब जीशान अपनी ब्लैक कार से वर्सोवा, अंधेरी के रास्ते में थे। अचानक सामने से आ रही ग्रे कार से उनकी गाड़ी की जबर्दस्त टक्कर हो गई। आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास खड़े लोग भी सहम गए। दोनों गाड़ियों को नुकसान हुआ, लेकिन किसी तरह की बड़ी शारीरिक चोट की पुष्टि नहीं हुई। हादसे के तुरंत बाद जीशान नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और घटना की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। अभी पुलिस द्वारा विस्तृत रिपोर्ट जारी नहीं की गई है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल मामले पर खुद जीशान की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। यह खबर भी पढ़ें:Box Office Collection:वीक डे पर भी कम नहीं हुआ 'धुरंधर' का भौकाल, जानें 'तेरे इश्क में' की भी कमाई रियलिटी शो से मिली नई पहचान जीशान खान ने 2015 में कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान से एक्टिंग की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे वह परवरिश 2 और फिर जी टीवी के सुपरहिट शो कुमकुम भाग्य का हिस्सा बने। आर्यन खन्ना के उनके किरदार ने उन्हें घर–घर पहचान दिलाई। लेकिन जीशान को सबसे ज्यादा चर्चा तब मिली जब उन्होंने बिग बॉस OTT के पहले सीजन में हिस्सा लिया। बिना किसी ड्रामा के अपनी बात रखने वाले जीशान ने शो में एक अलग पहचान बनाई। हालांकि एक विवादित झगड़े के चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा, लेकिन उनके फैंस का प्यार उनके साथ बना रहा। शो से बाहर आते ही उन्होंने एक भावुक नोट साझा कर फैंस को धन्यवाद कहा था। इसके बाद जीशान लॉक अप शो में भी नजर आए, जहां उन्होंने अपनी बेबाकी और ईमानदार रवैये से फिर सुर्खियां बटोरीं। डिजिटल स्पेस में भी आए नजर जीशान अक्सर अपने अनोखे और हटके स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। कुछ समय पहले उनका एयरपोर्ट वाला बाथरोब वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया, लेकिन जीशान ने इसे मजाकिया अंदाज में लेते हुए बताया कि यह उनके एंटरटेनर स्टाइल का हिस्सा था। लॉकडाउन के समय सोशल मीडिया अकाउंट खोने जैसी परेशानियों के बावजूद जीशान ने कंटेंट बनाना नहीं छोड़ा और लगातार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहे। हाल ही में वह म्यूजिक वीडियो तेरी परछाइयां में नजर आए थे, जो पिछले महीने रिलीज हुआ था। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 05:42 IST
सड़क दुर्घटना का शिकार हुए बिग बॉस फेम जीशान खान, कार के उड़े परखच्चे; बाल-बाल बचे अभिनेता #Television #Entertainment #National #ZeeshanKhan #ZeeshanAccident #BiggBossOtt #KumkumBhagya #NaaginActor #VersovaAccident #MumbaiCarCrash #SubahSamachar
