Kangra News: जिला परिषद कर्मचारियों को नहीं मिला फरवरी का वेतन

नूरपुर (कांगड़ा)। जिला परिषद कर्मचारी महासंघ की नूरपुर इकाई ने सोमवार को एसडीएम गुरसिमर सिंह के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर वेतन भुगतान की मांग उठाई। महासंघ के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि 10 मार्च तक फरवरी माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। हर माह वेतन में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि वेतन मिलने की कोई भी तिथि निर्धारित नहीं हैं। उन्होंने सरकार से वेतन भुगतान की तिथि निर्धारित करने और कर्मचारी कोड जारी करने की मांग की, ताकि वेतन समय पर मिल सके। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन ही उनकी आय का एकमात्र स्रोत है, जिससे परिवार का पालन-पोषण, बच्चों की फीस, राशन, बिजली बिल और बैंक की किश्तें चुकानी पड़ती हैं। समय पर बैंक की किस्त न चुकाने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है। महासंघ ने चेतावनी दी कि यदि वेतन समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो वे विभागीय कार्यों और रिपोर्टों का बहिष्कार करेंगे। इससे विभागीय कामकाज प्रभावित होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: जिला परिषद कर्मचारियों को नहीं मिला फरवरी का वेतन #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar