Zindagi Shatranj Hai Review: शतरंज का एक घर भी पार नहीं कर पाई फिल्म, हितेन तेजवानी की एक और कोशिश नाकाम

कबूतरबाजी मामले से बरी होने के बाद दलेर मेहंदी फिल्म'जिंदगीशतरंज है'केएक गाने'मामला सब गड़बड़ है'में नजर आएहैं।'जिंदगी शतरंज है'का यह गाना दलेर मेहंदी और अर्जुम्मन मुगल पर फिल्माया गया है। फिल्म की शुरुआत इसी गाने से होती है और जिस तरह से'मामला सब गड़बड़ है'गीत है,उसी तरह से फिल्म का मामला भी शुरूसे हीगड़बड़ हो जाता है। दरअसल,दलेर मेहंदी जिस लटके झटके और भांगड़ा के लिए जाने जाते हैं उस हिसाब से उनकी कला का इस्तेमाल करने से फिल्म के निर्देशक चूक गए और फिल्म की कहानी पति पत्नी के रिश्ते पर आकर ठहर जाती है। पूरी फिल्म की कहानी एक जगह ही ठहरीरहती है। और, कहानी बस इतनी सी हैकि एक पत्नी जिसे अपना पति मानने से इंकारकर रहीहै,वह साबित नहीं कर पाती है किये शख्सउसका पति नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 16:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Zindagi Shatranj Hai Review: शतरंज का एक घर भी पार नहीं कर पाई फिल्म, हितेन तेजवानी की एक और कोशिश नाकाम #MovieReviews #National #ZindagiShatranjHai #ZindagiShatranjHaiReview #HemantPandey #ShawarAli #SubahSamachar