Zubeen Garg: या अली से लेकर दिल तू ही बता तक, जुबीन गर्ग के इन गानों ने दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह
जुबीन गर्ग गायकी की दुनिया का वो नाम थे, जो जन-मानस के दिलों पर आज भी राज करते हैं। गायक तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गीत सदा के लिए अमर हो चुके हैं। आज 18 नवंबर के ही दिन सिंगर का जन्मदिन हुआ था। इस अहम मौके पर हम उनके कुछ बहुचर्चित हिंदी गानों को जानेंगे, जो लोगों के दिलों-दिमाग में बसे हुए हैं। या अली साल 2006 में अनुराग बसु के निर्देशन में फिल्म गैंगस्टर आई थी। इस फिल्म का गाना 'या अली' काफी प्रसिद्ध हुआ था, जिसे जुबीन गर्ग द्वारा गाया गया था। इसे संगीतबद्ध प्रीतम ने किया था। यह ट्रैक आज भी पुराने-नए सभी म्यूजिक प्लेलिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है। जाने क्या चाहे मन साकेत चौधरी के निर्देशन में साल 2006 में फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' रिलीज हुई थी। इस फिल्म के गाने 'जाने क्या चाहे मन' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इस गीत को जुबीन गर्ग की आवाज ने अमर बना दिया। दिल तू ही बता ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'कृष 3' 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मौजूद 'दिल तू ही बता' गाने को जुबीन गर्ग ने आवाज दी थी। यह रोमांटिक सॉन्ग दर्शकों के दिलों को छू गया था। इस गाने में जुबीन गर्ग के साथ अलीशा चिनॉय भी थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 06:48 IST
Zubeen Garg: या अली से लेकर दिल तू ही बता तक, जुबीन गर्ग के इन गानों ने दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह #Bollywood #Entertainment #National #ZubeenGargBirthday #ZubeenGargBirthAnniversary #ZubeenGargHindiSongs #YaAliSong #JaaneKyaChaheMann #SubahSamachar
