Noida News: 10 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

फोटो-बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर विक्रय इकरारनामा (सेल एग्रीमेंट) कराकर 10 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मिन्दर सिंह निवासी खैरथल तिजारा राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को तोप चौराहा किशनगढ़ जिला खैरथल तिजारा राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गांव नामौली निवासी भूपेंद्र सिंह ने केस दर्ज कराया था कि उनके सगे बुआ के बेटे कुलदीप सिंह ने वर्ष-2001 में गांव नामौली स्थित भूमि के संबंध में एक रजिस्टर्ड पावर ऑफ अटॉर्नी उनके पक्ष में उपनिबंधक कार्यालय ग्रेटर नोएडा में कराई गई थी। भूपेन्द्र का आरोप था कि कुछ फर्जी व्यक्तियों ने कुलदीप सिंह का गलत पता दिखाकर गांव बास कृपाल नगर अलवर राजस्थान की पहचान पर एक रजिस्टर्ड विक्रय इकरारनामा तैयार कि। यह इकरारनामा 22 जून 2024 को उपनिबंधक कार्यालय सदर ग्रेटर नोएडा में दर्ज किया गया था। जिसमें खरीदार के रूप में गीता गुप्ता निवासी विवेक विहार दिल्ली का नाम है। फर्जी इकरारनामे में गवाह के रूप में रिंकू सिंह निवासी फाजिल्का पंजाब, इंदरजीत सिंह निवासी शाहदरा दिल्ली और मिन्दर सिंह निवासी अलवर राजस्थान के नाम दर्ज हैं। सभी ने मिलकर असली कुलदीप की जगह किसी और व्यक्ति को खड़ा किया था। इकरारनामे में लगाया गया फोटो भी नकली बताया था। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज में पंजाबी भाषा में हस्ताक्षर किया था। जबकि असल कुलदीप अमेरिका में मौजूद थे। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 10 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार #10LakhFraudiarArrested #SubahSamachar