Rewari News: नशे से पीड़ित 110 लोगों की पहचान की
रेवाड़ी। निरीक्षक रामपाल के नेतृत्व में बुधवार को पुलिस टीम ने गांव मुकुंदपुर बसई, आशियाकी टप्पा, पांचौर और पीथनवास का दौरा किया। अब तक नशामुक्ति टीम ने नशे से पीड़ित 110 लोगों की पहचान की है, जिनमें से 30 पीड़ितों का इलाज भी करवाया जा चुका है। टीम ने डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव और इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान टीम ने दो नशा पीड़ित व्यक्तियों की पहचान कर उनकी काउंसलिंग करवाई और उन्हें रेवाड़ी डी-एडिक्शन सेंटर में भर्ती कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:16 IST
Rewari News: नशे से पीड़ित 110 लोगों की पहचान की #News #SubahSamachar