Shamli News: क्ष्रेत्र पंचायत बैठक में 1.33 करोड़ के विकास कार्यों की हुई समीक्षा
शामली, कैराना। विकास खंड कार्यालय परिसर में क्षेत्र पंचायत कार्य योजना की बैठक का आयोजन किया गया। वहां पिछले वर्ष पारित हुए 1.33 करोड़ के बजट से कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई और सभी को जानकारी दी। सोमवार को खंड विकास कार्यालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत कार्य योजना बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान पहुंचे। बैठक में पिछले वर्ष पारित किए गए 1.33 करोड़ रुपये के बजट से हुए नाली, खडंजे, सीसी सड़क व अन्य विकास कार्यों के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा पंचायत क्षेत्रों में अपेक्षित विकास कार्यों के बारे में जानकारी की गई। साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों से उनकी समस्याएं भी पूछीं। भाजपा नेता अनिल चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार धरातल पर विकास कार्य करा रही है। प्रत्येक वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास को साकार कर रही है। ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य कराए गए हैं। शेष विकास कार्यों के लिए अनुमोदन भी लिए गए हैं, जिनमें तीन अमृत सरोवर भी शामिल हैं। शीघ्र ही अन्य कार्यों को भी हरी झंडी मिल जाएगी। कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र कुमार मिश्र, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विकास आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:35 IST
Shamli News: क्ष्रेत्र पंचायत बैठक में 1.33 करोड़ के विकास कार्यों की हुई समीक्षा #1.33CroreDevelopmentWorksWereReviewedInTheAreaPanchayatMeeting #SubahSamachar