Lucknow News: 153 युवा चयनित, 24 हजार रुपये महीने तक मिलेगा वेतन

लखनऊ। अलीगंज स्थित राजकीय प्रौद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के परिसर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। यहां मारुति सुजुकी सहित कई कंपनियों में 153 युवाओं का चयन हुआ।इन्हें 24 हजार रुपये महीने तक का वेतन, ड्रेस, दोपहर का खाना, बस की सेवा मिलेगी।आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि सुबह 10 से शुरू हुए रोजगार मेले में राजधानी के अलावा सीतापुर, कानपुर, रायबरेली, बाराबंकी व अन्य जिलों के युवा भी शामिल हुए। शाम चार बजे तक 230 प्रशिक्षार्थियों ने पंजीकरण किया। कंपनी के साक्षात्कार में इनमें से 153 युवाओं को चयनित किया गया है। इन्हें शैक्षिक योग्यता और पद के आधार पर 12 हजार से 24,500 रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा।ये कंपनियां हुईं शामिलरोजगार मेले में मारुति के अलावा रायल एनफील्ड, एमएमई, हैवेल्स, एजिल फेडरेशन कंपनी व आर्या इंस्टीट्यूट भी शामिल हुईं। इनकी ओर से लखनऊ, मेरठ, गुजरात, हरियाणा के लिए ट्रेनी, सेल्समैन, अप्रेंटिसशिप व अन्य पदों पर युवाओं का चयन किया गया है। चयनितों को कंपनी की तरफ से वेतन के साथ दोपहर का खाना, बस सुविधा, ड्रेस दी जाएगी।अब 31 को लगेगा रोजगार मेलाएमए खान ने बताया कि आईटीआई परिसर में अब 31 मई को रोजगार मेला लगाया जाएगा। हाईस्कूल व आईटीआई पास जिन युवाओं को बुधवार के रोजगार मेले में नौकरी नहीं मिली, वे भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow News



Lucknow News: 153 युवा चयनित, 24 हजार रुपये महीने तक मिलेगा वेतन #LucknowNews #SubahSamachar